Panipat News पेड़ लगाने वालों को पेड़ लगाने की ही धुन होती : कंचन सागर 

0
136
Panipat News Those who plant trees are passionate about planting trees
पानीपत। पेड़ महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे हमें सांस लेने के लिए ताज़ी हवा, खाने के लिए भोजन और धूप और बारिश से छाया देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर नारी कल्याण समिति के द्वारा सेक्टर अठारह में “एक पेड़ मॉं के नाम” पर लगाए जाने का दौर जारी रहा।यह जानकारी समिति की प्रधान कंचन सागर और महासचिव सुमन सिंगला ने दी। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि बाजार में कई दवाइयां हैं जो पेड़ों के अर्क से बनी होती हैं। इसके अलावा ऐसे पौधे और पेड़ हैं जिनका औषधीय महत्व है। रेणु बंसल और नीलम मेहता ने कहा कि पेड़ पक्षियों, गिलहरियों और कीड़ों जैसे कई जानवरों के घर भी हैं। सभी सदस्याओं ने अपने-अपने बच्चों को भी इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुमन सिंगला, नीलम मेहता, रेणु बंसल, सोबित, अशोक आदि उपस्थित रहे।