पानीपत आठ मरला में चल रही रामकथा का तीसरा दिन संगीतमय व प्रेरणास्रोत रहा

0
310
Panipat News/Third day of Ramkatha going on in Panipat Eight Marla
Panipat News/Third day of Ramkatha going on in Panipat Eight Marla
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महर्षि दयानन्द संस्थान वेद मन्दिर के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सावन भादों पार्क, राधाकृष्ण मन्दिर के सामने, आठ मरला में चल रही रामकथा का आज तीसरा दिन भी बड़ा ही मधुर संगीतमय व प्रेरणास्रोत रहा। आचार्य संजीव वेदालंकार ने मंत्रोच्चारण द्वारा यज्ञ सम्पूर्ण करवाया। आज के यजमान अचला गक्खड़, कर्नल सतीश ओबरॉय का परिवार, पारुल, संगीता सुरेश आहूजा का परिवार, सीमा हैप्पी मैहता का परिवार रहा।

कथा सुनने का व मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया

मुख्य अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल पूर्व प्रत्याशी, कांग्रेस पानीपत उपस्थित रहे। सीता जी की विदाई एवं राम वनवास का मनमोहक व अश्रुपूर्ण कथा सुनने का व मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया। उपस्थित जनसमूह ने कथा श्रवण कर सात्विक गुणों को ग्रहण कर अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। मंच संचालन सरिता आहूजा ने किया। कथा श्रवण के दौरान  रामचंद्र, मोनू गाँधी, ज्योति शक्ति ठकराल, बलजीता यादव, कर्नल सतीश ओबरॉय आदि रहे।