Third day of Bal Sanskar Camp : गीता परिवार का बाल संस्कार शिविर का तीसरा दिन – एडीसी वीना हुड्डा रहीं मुख्य अतिथि

0
221
Panipat News/Third day of Bal Sanskar Camp
Panipat News/Third day of Bal Sanskar Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Third day of Bal Sanskar Camp,पानीपत: गीता परिवार पानीपत द्वारा पांच दिवसीय बालसंस्कार शिविर श्री बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर श्री कृष्णा वेद विद्यालय अंसल सुशांत सिटी पानीपत में बाल संस्कार एवं व्यक्तित्व विकास शिविर प्रातः 7 से 1 बजे तक आयोजित हुआ, जिसके शनिवार को तीसरे दिन के मुख्य अतिथि एडीसी वीना हुड्डा रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और गीता परिवार के इस कार्य को बहुत सराहा। शिविर में विभिन्न एक्टिविटी जैसे गीता जी का 12वां अध्याय का अध्ययन, ध्यान लगाना, हनुमान चालीसा आदि कार्यक्रम करवाए गए। लखनऊ से आए हुए विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार, आदित्य रस्तोगी, ख्याति गुप्ता एवं कुमकुम मिश्रा ने सभी साधकों को बहुत अच्छे से सिखाया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि एडीसी वीना हुड्डा ने आरती करके शिविर का समापन किया एवं गीता परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की इस कार्य को बहुत ही अच्छा बताया।