आईओसीएल की तेल पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी गिरफ्तार

0
314
Panipat News/Third accused who is absconding arrested for attempting to steal oil by breaking into IOCL's oil pipeline
Panipat News/Third accused who is absconding arrested for attempting to steal oil by breaking into IOCL's oil pipeline
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-टू पुलिस की टीम ने थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत नारायणा गांव के खेतों से गुजर रही आईओसीएल की तेल पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी अबलेश पुत्र सुरेश निवासी भाग्य नगर मैनपुरी यूपी को समालखा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी अबलेश को पकड़ने के लिए सीआईए-टू पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी तेल पाइप लाइन में सेंधमारी करने में एक्सपर्ट है। आरोपी अबलेश के खिलाफ सोनीपत व झज्जर जिला में भी तेल पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामलें दर्ज है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी अबलेश से गहनता से पुछताछ के बाद आरोपी को  न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

दोनों आरोपियों को वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया उनकी टीम ने मई में आरोपी सोनू निवासी मछरौली व समय पाल निवासी नांगलोई दिल्ली को गांव मछरौली अड्डे से काबू कर पुछताछ की तो दोनों आरोपियो ने साथी आरोपी अबलेश निवासी भाग्य नगर मैनपुरी यूपी के साथ मिलकर फरवरी में समालखा क्षेत्र के अंतर्गत नारायणा गांव के खेतों में नीचे से गुजर रही तेल पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी का प्रयास करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने फरार आरोपी अबलेश की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

दोनों आरोपियों से पुछताछ में ये हुआ था खुलासा

आरोपी सोनू व समय पाल अलग-अलग आपराधिक वारदात के संबंध में तिहाड़ जेल में बंद थे, दोनों एक ही बेरक में रहते थे। वहां पर दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद दोनों बेल पर जेल से बाहर आ गए। जनवरी 2022 में आरोपी समय पाल अपने साथी अबलेश को साथ लेकर गांव मछरौली में सोनू के पास आया। समय पाल ने सोनू को बताया की अबलेश तेल पाइप लाइन में सेंधमारी करने में एक्सपर्ट है, और पहले भी उसके साथ कई चोरियों में शामिल रह चुका है।

साथी मंजीत को जानकारी देकर गिरोह में शामिल किया

आरोपी समय पाल ने आरोपी सोनू से कहा की क्षेत्र में तेल पाइप लाइन देख लो तेल चोरी कर पैसे कमाते है। आरोपी सोनू ने तीन चार दिन क्षेत्र में रेकी कर नारायणा से खलीला रोड पर गन्ने के खेत से गुजर रही तेल पाइप लाइन को चिन्हत कर गावं निवासी साथी मंजीत को जानकारी देकर गिरोह में शामिल किया। 21 फरवरी की रात आरोपियों ने तेल चोरी करने का प्रयास किया, इसी दौरान रिफाईनरी के कर्मचारियों की गाड़ी आ गई। चारों आरोपी गाड़ी को देख सामान को वही छोड़ मौके से फरार हो गए थे।

थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है

इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड उतरी क्षेत्र पाइप लाइन पानीपत के सहायक प्रबंधक रवि राज ने थाना समालखा में 22 फरवरी को शिकायत देकर बताया था कि आईओसीएल उतरी क्षेत्र की पाइप लाइन जो गांव नारायणा के खेतों से होकर गुजरती है। नारायणा गांव के खेतों में रात के समय तेल पाइप लाइन में सेंधमारी कर अज्ञात आरोपियों द्वारा तेल चोरी करने का प्रयास किया गया है। शिकायत पर थाना समालखा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285,379,511,34 व पेट्रोलियम एक्ट 15,16 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ से प्रयास शुरू कर दिए थे।