Aaj Samaj, (आज समाज), Deadly Attack, पानीपत : थाना बापौली पुलिस ने गांव खौजकीपुर खुर्द में गत 8 मार्च को गंडासी से हमला कर चोट मारने के मामले में शामिल रहे तीसरे आरोपी को सोमवार को गिरफतार कर लिया है। आरोपी की पहचान संदीप पुत्र राजकुमार निवासी खोजकीपुर कला के रूप में हुई। थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि गांव खोजकीपुर खुर्द निवासी नरेश पुत्र रणधीर ने थाना बापौली में शिकायत देकर बताया था कि 8 मार्च की साय करीब 10:30 बजे पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। उसी समय पड़ोसी राजकुमार पुत्र मख्तयार सिंह ने अपने बेटे अमित के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए घर के दरवाजे पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। उसने दरवाजा खोलकर राजकुमार व अंकित से पत्थर फेंकने व गाली गलौच का कारण पूछा तो राजकुमार ने गंडासी से उसकी बाजू पर वार कर दिया। शोर सुनकर भाई अजय बाहर आया तो आरोपी राजकुमार ने उसके पेट पर गंडासी से वार कर दिया। अमित ने डंडे से वार किये।
जान से मारने की धमकी देकर गंडासी व डंडों सहित मौके से भाग गए आरोपी
आरोपी अमित का दोस्त संदीप पुत्र राजकुमार निवासी खौजकीपुर कलां भी वहां पर आ गया, उसने भी आते ही लात घूसे मारने शुरू कर दिए। उसकी मां रामरती बिच बचाव के लिए आई तो आरोपियों ने उसको भी डंडे से चोट मारी। भीड़ को इक्कठा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गंडासी व डंडों सहित मौके से भाग गए। इलाज के लिए परिजन सिविल हस्पताल लेकर गए जहा से पीजीआई खानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। बाद मे जिला के एक नीजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज चल रहा है। नरेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 324, 506, 34 के तहत थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में आईपीसी की धारा 307 इजाद की गई थी।
आरोपियों के संभावित ठीकानों पर दबिश
सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठीकानों पर दबिश देते गत दिनों आरोपी राजकुमार व उसके बेटे अमित को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी बाप बेटे ने गांव खोजकीपुर कला निवासी अमित पुत्र राजकुमार के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की एक गंडासी व एक डंडा बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीम ने वारदात में शामिल रहे आरोपी संदीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा
सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली पुलिस ने आरोपी संदीप के संभावित ठीकानों पर दबिश देर रविवार को गांव बापौली में गोला अड्डा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी संदीप ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी अमित व उसके पिता राजकुमार के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी संदीप को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Senior Citizen Act: सरकार ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है सीनियर सिटीजन एक्ट
यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित