एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी गिरफ्तार

0
215
Panipat News/Third accused absconding arrested for cheating by changing ATM card
Panipat News/Third accused absconding arrested for cheating by changing ATM card
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने थाना समालखा क्षेत्र अंतर्गत सितंबर 2020 में पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकाल रहे युवक के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी विनोद पुत्र जयपाल निवासी भाटोल रांगडान हिसार को सनौली रोड पर शिव चौक के पास से गिरफ्तार किया। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया वारदात के एक दिन बाद ही सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी रिंकू पुत्र प्रेम सिंह व जोनी पुत्र जिले सिंह निवासी मोखरा रोहतक को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियों ने साथी विनोद पुत्र जयपाल निवासी भाटोल रागडान हिसार के साथ मिलकर एटीएम कार्ड बदलने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल-बदल कर रह रहा था

धोखाधड़ी से बदला गया एटीएम कार्ड आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में संलिप्त फरार आरोपी विनोद की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल-बदल कर रह रहा था। पुलिस टीम को बुधवार साय आरोपी के सनोली रोड पर शिव चौक के पास घूमने बारे सूचना मिली तो पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया गहनता से पुछताछ करने के बाद गिरफ्तार आरोपी विनोद को गुरुवार न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सतप्रकाश निवासी कुहाड पाना समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज 

थाना समालखा में सतप्रकाश पुत्र शिवचरण निवासी कुहाड पाना समालखा ने 12 सितम्बर 2020 को शिकायत देकर बताया था कि वह अपने दोस्त रतन लाल निवासी मनाना के साथ समालखा पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में समय करीब बाद दोपहर 2 बजे पैसे निकाल रहा था। इसी दौरान करीब 20/22 वर्ष के दो अज्ञात एटीएम केबिन में आए। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। उसने कार्ड देखते ही शौर किया तो दोनों आरोपी उसका एटीएम कार्ड लेकर मौके से फरार हो गए। सतप्रकाश की शिकायत पर थाना समालखा में आईपीसी की धारा 406,420 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।