ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी के खिलाफ थर्मल के कर्मचारी हुए लामबंद

0
187
Panipat News/Thermal employees mobilized against online transfer policy
Panipat News/Thermal employees mobilized against online transfer policy
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन हेड ऑफिस भिवानी ने पानीपत थर्मल पावर प्लांट स्थित यूनिट नंबर 6 के कूलिंग टावर के पास पार्क में मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व प्लांट आर्गेनाइजर कृष्ण मलिक ने की। मंच संचालन यूनिट सचिव दर्शन लाल ने किया। पूर्व पीओ कृष्ण मलिक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कड़े शब्दों में हरियाणा सरकार व एचपीजीसीएल मैनेजमेंट को चेताया कि या तो ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को एचपीजीसीएल में बंद कर दिया जाए, अन्यथा कर्मचारी हित के लिए यूनियन द्वारा आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी को जबरदस्ती कर्मचारियों पर थोपा जा रहा है

प्रदेश महासचिव जयबीर मान कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी को जबरदस्ती कर्मचारियों पर थोपा जा रहा है। इस पॉलिसी को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए व कर्मचारियों की लंबित पड़ी जायज मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्यथा कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन मजबूत करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी थर्मल मैनेजमेंट की होगी। इस मौके पर अशोक खाशा, प्लांट आर्गेनाइजर सुखबीर लठवाल, चंद्रपाल चांवरिया, सुनील सैनी, विनोद, संदीप, संजय, सुधीर, जयवीर, कृष्ण रावल व नरेश देशवाल आदि उपस्थित रहे।