किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन – योजना के कार्यान्वयन में पारदर्शिता लाने की कवायद

0
232
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए पंजीकृत किसानों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस सत्यापन के जरिये उन किसानों का पता लगाया जाएगा, जो गलत दस्तावेजों के आधार पर योजना का लाभ उठा रहे हैं और जिन किसानों के दस्तावेजों में कोई त्रुटि होगी तो उनको भी दूर करके योजना का लाभ दिलाया जाएगा। उप कृषि निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रूपये की पेंशन राशि हर चार माह के अंतराल पर दी जाती है। परंतु सरकार के ध्यान में आया है कि इस योजना से जुड़े अनेक किसानों के दस्तावेजों में या तो त्रुटियां होने के कारण किस्त नहीं जा रही है या कुछ किसान गलत दस्तावेजों के आधार पर यह अनुदान पा रहे हैं।

भौतिक सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा

इसके लिए सरकार द्वारा हरियाणा के तीन जिलों पानीपत, रोहतक व पलवल में आजादी से अंतोदय तक अभियान के तहत भौतिक सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पहले चरण में सरकार से आई खंडवार 5 प्रतिशत किसानों की सूची के अनुसार उन किसानों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा, जिन्होंने स्वयं या सीएचसी के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाया था। फिर अगले चरण में 10 प्रतिशत किसानों की सूची जिनका पंजीकरण विभाग के माध्यम से हुआ है, उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानीपत जिले के सभी पांचों ब्लॉकों में इस अभियान के तहत दस्तावेजों के भैतिक सत्यापन का कार्य अगले चार दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन