निर्माण कार्यो में गुण्वत्ता से कोई समझौता नहीं होगा : प्रमोद विज

0
243
Panipat News/There will be no compromise on quality in construction works: Pramod Vij
Panipat News/There will be no compromise on quality in construction works: Pramod Vij

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। शहरी विधायक प्रमोद विज ने अधिकारयिों को दो टूक कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यो में गुण्वत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। शहरी विधायक सोमवार को असंध रोड़ स्थित रामलाल चौक से नहर बाईपास तक निर्माणाधीन सड़क पर निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनको असंध रोड पर दोनों ओर अतिक्रमण से अवगत करवाया इस पर शहरी विधायक ने मौके पर ही चिन्हित जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरान्त विधायक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने असंध रोड़ पर चल रहे कार्य से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम को तेज गति देकर सड़क के दोनों ओर  इंटरलॉकिंग टायल व लाईटिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

 

Panipat News/There will be no compromise on quality in construction works: Pramod Vij
Panipat News/There will be no compromise on quality in construction works: Pramod Vij

लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें आश्वस्त किया

उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस निति के साथ अंत्योदय की भावना से आमजन के हित में बेहतर कार्य कर रही हैं। इस दौरान शहरी विधायक ने लतीफ गार्डन स्थित शिव मन्दिर में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हवन व भण्डारे के आयोजन में भी पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस उपरान्त उन्होंने लतीफ गार्डन के कम्यूनिटी हॉल में लतीफ गार्डन, शांति नगर व अग्रसेन कॉलोनी के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही सीवर लाईन व पीने के पानी की पाईपों का जीर्णोद्घार करवाया जाएगा।

 

 

Panipat News/There will be no compromise on quality in construction works: Pramod Vij
Panipat News/There will be no compromise on quality in construction works: Pramod Vij