आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर विधानसभा के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजय अग्रवाल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार से पानीपत शहर के अंदर 10 हजार परिवारों के राशन कार्ड काटकर कम से कम 50 हजार लोगों को राशन से वंचित करने का काम आज बीजेपी सरकार ने किया है। जिस कारण शहरवासियों की आवाज उठाने के लिए 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल लाल बत्ती चौक पर की जाएगी। उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए पानीपत उपायुक्त हो ज्ञापन दिया जाएगा।
नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा
इसके साथ जिस प्रकार से मौजूदा सरकार ने फैमिली आईडी में लोगों की गलत इनकम दिखाकर राशन कार्ड काट दिया गया है। साथ ही जिन लोगों का फैमिली आईडी में गलत इनकम होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, इन सभी मुद्दों के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने पानीपत नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि आज पानीपत नगर निगम के अंदर बिना रिश्वत के किसी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं बनता, ऐसे में सरकार भ्रष्टाचार मुक्त के दावे करती है।
जब लाइट ही नहीं होगी तो कैमरे कैसे काम करेंगे
शहर में पिछले 3 सालों में तीन बार स्ट्रीट लाइटों के टेंडर लगे हैं, पर शहर के अंदर कहीं भी नई लाइट नजर नहीं आ रही। वहीं पानीपत शहरी विधानसभा के विधायक ने बाजारों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की है ऐसे में जब वहां लाइट ही नहीं होगी तो कैमरे कैसे काम करेंगे। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने पानीपत जिले का अहम मुद्दा उठाते हुए बताया कि आज पानीपत शहर के अंदर बच्चे गायब हो रहे हैं जिस पर प्रशासन एवम् सरकार का कोई ध्यान नहीं है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने करीब 1 साल पहले हरियाणा में हो रहे गुमशुदा बच्चों की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी थी, पर अब तक कोई भी सीबीआई का अधिकारी पूरे हरियाणा के अंदर एक भी बच्चे को नहीं ढूंढ पाया।
हरियाणा के अंदर क्राइम कम होने दावा पूर्ण रूप से गलत
पानीपत के सिविल हॉस्पिटल के अंदर गर्भवती महिलाओं के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।कई बार तो महिलाओं को पानीपत से बाहर के हॉस्पिटलों में रेफर करना पड़ता है कई बार तो जाते जाते इतना समय लग जाता है कि रास्ते में कोई ना कोई अनहोनी हो जाती है। आज करनाल के अंदर गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के अंदर क्राइम कम होने दावा किया है जो पूर्ण रूप से गलत है, हरियाणा आज पूरे भारत के अंदर असुरक्षित पहले 5 राज्यों में से एक है। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने दावा किया कि जब भी हरियाणा के अंदर कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, इन सभी मुद्दों से जनता निजात दिलाने का काम करेगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से बीसी सेल के अध्यक्ष सोमनाथ चौधरी, पानीपत ग्रामीण विधानसभा बीसी सेल के अध्यक्ष बलबीर रावल, जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल कृष्ण कुमार नौल्था,कांग्रेस सेवा दल के प्रधान दीपक शर्मा, मोहम्मद शोएब,चौधरी मुस्तकीम अहमद,राहुल शर्मा, जावेद खान, मनीष रावल, सरदार शेर सिंह आदि मौजूद रहे।