आज समज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर जिला में पूर्ण रूप से बैन लग जायेगा। इसके इस्तेमाल से शहर की स्वच्छता को नुकसान होता है। भले ही यह सुलभता से हासिल होता हो लेकिन इसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य व सुंदरता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए इसका उपयोग न किया जाए तो बेहतर है। वर्तमान समय में चहुंओर सिंगल यूज प्लास्टिक दिखाई देता है।

 

Panipat News/There will be a complete curb on the use of single use plastic from July 1: DC

सूखे व गीले कूड़े के अलग-अलग निपटान के लिए प्रेरित किया

दुकानों, घरों से लेकर सड़क व नालों तक में शुमार हो रहा है, जिससे नाले व सीवरेज सिस्टम में बाधा उत्पन्न होती है। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को लेकर सूखे व गीले कूड़े के अलग-अलग निपटान के लिए प्रेरित किया। एकल प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों से पर्यावरण व समुद्री जीव जंतुओं को होने वाले नुकसान बताते हुए इन्हें उपयोग न करने की सलाह दी व स्वच्छता रैंकिंग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आमजन भविष्य में  सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तथा सुंदरता भी बनी रहेगी।