जनविरोधी भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश : ओमवीर सिंह पंवार

0
301
Panipat News/There is huge public anger against the anti-people BJP-JJP government: Omvir Singh Panwar
Panipat News/There is huge public anger against the anti-people BJP-JJP government: Omvir Singh Panwar
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शनिवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 13, उझा रोड स्थित साँई कॉलोनी, पालेराम कॉलोनी व शांति कॉलोनी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच को आगे बढ़ाते हुए अपने जनसम्पर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए कॉलोनीवासियों के बीच जाकर उनके लिखित सन्देश को घर घर जाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने प्रचार प्रसार किया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर पता चलता है कि जनता में भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ़ कितना आक्रोश है। कॉलोनीवासियों ने पवार को अपनी अपनी परेशानियों से भी अवगत कराया।

प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है

कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार कहा कि आज सभी वर्ग सरकार की कुनीतियों के कारण भूखा मरने की कगार पर है। मंहगाई, बेरोजगारी एव भष्टाचार चरम सीमा पर है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारी डालकर उनका राशन कार्ड, बुढापा पेंशन काटी जा रही है। प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा को देश की जनता भरपुर प्यार व जनसर्मथ देकर यह दिखा दिया कि आने वाला समय कांग्रेस का है।  इस अवसर पर संदीप प्रजापत, संजय गुर्जर, रामफल वर्मा, नरेंद्र कुमार, राजबीर वर्मा, विनोद, सोनू, रामकुमार, शमशेर सिंह भानु तोमर, पदम सिंह, विकास कर्ण आदि कॉलोनीवासी मौजूद रहे।