Panipat News बरोना में परचून की दुकान से नकदी व सामान चोरी

0
112
Theft of cash and goods from grocery shop
Remove term: Case registered against two people for stealing from shop Case registered against two people for stealing from shop
खरखौदा। बरोना गांव में  एक परचून की दुकान से नगदी व सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। दुकानदार बरौना निवासी राहुल ने बताया कि जब उसने दुकान खोलकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और दुकान में रखी हुई करीब 8000 रुपए की नगदी चोरी  थी। इसके अलावा दाल,चीनी, सर्फ- साबुन सहित घर में प्रयोग होने वाली सामग्री भी चोरी की गई। चोरों ने पिछला दरवाजा तोड़कर इस चोरी को अंजाम दिया है। दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।