पुलिस लाइन में दो पुलिस कर्मियों के क्वार्टर में चोरी 

0
270
Panipat News/Theft in the quarters of two police personnel in the police line
Panipat News/Theft in the quarters of two police personnel in the police line
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में बेखौफ चोरों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब उन्होंने पुलिसकर्मियों के घरों को ही निशाना बनाया जा रहा है और वो भी पुलिसकर्मियों के घर किसी कॉलोनी, सेक्टर या गली-मोहल्ले में नहीं, बल्कि पुलिस लाइन में ही है। चोरों ने बहुत ही आसानी से दो एएसआई के क्वार्टर के ताले तोड़े और सोना-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान चुरा लिया। इस मामले में सेक्टर 29 थाना एसएचओ मंजीत मोर ने कहा कि चोरी तो जरूर हुई है, मगर कितनी हुई है ये अभी उन्हें नहीं पता है, चेक करके बताना पड़ेगा। वहीं, एफआईआर ऑनलाइन न करने की बात पर कहा कि किसी कारण से रह गई होगी।

संदिग्ध चोरों को हिरासत में लिया

इतना ही नहीं, इन चोरियों को जल्द ट्रेस करने के लिए पुलिस ने कई संदिग्ध चोरों को हिरासत में लेकर हर तरह का हथकंडा अजमाते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। चांदनीबाग थाना के एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि वह जींद के गांव सिवाह का रहने वाला है। हाल में वह पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 151 में परिवार सहित रहता है। 23 दिसंबर को उसके क्वार्टर में चोरी हो गई। सूचना मिलने पर वह क्वार्टर में पहुंचा, तो क्वार्टर के मेन दरवाजे का लॉक खुला हुआ था। अंदर के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। अलमारी का सारा सामान, कपड़े बिखरे हुए थे।

ये हुआ चोरी

चेक किया तो देखा कि अलमारी से 3.75 लाख का कैश, 10 तोला वजनी सोने की चेन लोकेट सहित, 15 तोला वजनी 3 कड़े, 3 तोला वजनी नेकलेस, 3 तोला वजनी मगंलसुत्र, 1 तोला वजनी बच्चे की सोने की चेन, 1 तोला वजनी गलसरी, 8 तोला वजनी 12 सोने की अंगूठियां, 2 तोला वजनी किटी सेट, 4 तोला वजनी 2 सेट, 2 तोला वजनी 1 चेन लोकेट, 4 तोला वजनी 5 जोड़ियां झुमके, आधा तोला वजनी सोने के घुगंरु व करीब 1 किलो चांदी के जेवर चोरी हो गए।

बेटी की गोद भरवाई रस्म के लिए गांव में गया हुआ था

एसपी कार्यालय में तैनात एएसआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव भंडेरी, जिला जींद का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 102/डी में परिवार सहित रहता है। 24 दिसंबर को वह अपनी बेटी की गोद भरवाई रस्म के लिए गांव में गया हुआ था। 26 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे जब वह क्वार्टर पर वापस लौटा तो देखा कि गेट का कुंडा टूटा हुआ है। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। चेक करने पर सामने आया कि एक सोने की कंठी, 3 सोने की अंगूठियां, बालियां, मगंलसुत्र, गलसरी, दो जोड़ी झुमके, नाथ, टीका चोरी हो गया। सभी सामान करीब 20 तोला वजनी था। इसके अलावा 700 ग्राम वजनी चांदी के आभूषण और 6500 रुपए की नकदी चोरी हो गई थी।