आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार दोपहर अपने घर से फेरी लगाने गया युवक मंगलवार दोपहर तक अपने घर नहीं लौटा। सदर थाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। रेरकलां वासी जेल्ला नाथ ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का बीरु नाथ कबाड़ी के काम के लिए फेरी लगाने का काम करता था । सोमवार 3 अप्रैल दोपहर लगभग 1:00 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर फेरी लगाने के लिए गया था। फेरी लगाने के बाद वो रोजाना शाम को लगभग 4 से 5 बजे तक घर आ जाता था । हमने अपने स्तर पर लड़के की तलाश की, परंतु मेरा लड़का अभी तक घर वापस नहीं लौटा है। मेरे लड़के की तलाश की जाए। सदर थाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल
यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा