युवक ने अपने जन्मदिन पर ही फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
326
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक ने अपने जन्मदिन के दिन ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब परिजनों ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कॉल की और उसने रिसीव नहीं की। जिसके बाद मकान मालिक ने ऊपर कमरे में जाकर देखा तो वहां वह पंखे पर फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद राजस्थान के बीकानेर से परिजन पानीपत पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जन्मदिन की बधाई देने के लिए परिजनों ने फोन किया था, मगर, उसने कॉल रिसीव नहीं की

जानकारी मुताबिक अमित स्वामी ने बताया कि वह हिसार का रहने वाला है। उसका रिश्तेदार श्यामसुंदर (25) मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर की सर्वोदय बस्ती का रहने वाला था। जोकि पिछले करीब 2 साल से पानीपत की सेक्टर 13-17 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। वह पानीपत में घरों में मार्बल पत्थर लगाने वाली लेबर का सुपरवाइजर था। शुक्रवार को उसका जन्मदिन था। उसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए परिजनों ने फोन किया था। मगर, उसने कॉल रिसीव नहीं की।

दरवाजा खोला तो देखा कि श्याम सुंदर कमरे में पंखे से फंदे पर लटका हुआ है

परिजनों ने कुछ देर बाद फिर से कॉल की, मगर तब भी कोई जवाब नहीं मिला। कई बार कॉल करने पर भी उसका जवाब न मिलने पर परिजनों ने उसके ठेकेदार को कॉल की और श्याम सुंदर से बात करवाने के बारे में कहा। ठेकेदार ने मकान मालिक को कॉल की। मकान मालिक ऊपर श्याम सुंदर के कमरे में गया। उसने देखा कि दरवाजे की कुंडी नहीं लगी हुई थी, मगर वैसे दरवाजा बंद था। दरवाजा खोला तो देखा कि श्याम सुंदर कमरे में पंखे से फंदे पर लटका हुआ है।

श्याम सुंदर 28 अक्टूबर को ही 25 साल का हुआ था

परिजनों ने बताया कि श्याम सुंदर दिवाली की छुट्टियों पर घर गया था। दिवाली मनाने के बाद 27 अक्टूबर को वापस पानीपत लौटा था।  27 को आने के बाद उसने कमरे पर आराम किया। 28 अक्टूबर को उसका बर्थडे था। 27-28 की आधी रात को ही उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं, पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों ने भी परिजनों को बताया कि उसकी मौत 28 अक्टूबर की सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई है। मृतक श्याम सुंदर 28 अक्टूबर को ही 25 साल का पूरा हुआ था। वह 3 बहनों का इकलौता भाई था। पिता नवीन कुमार बीकानेर में ही लकड़ी के मिस्त्री हैं। मां मंजू गृहिणी है।

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

ये भी पढ़ें :बाक्सिंग में सैनी कॉलेज के खिलाडि़यों का वर्चस्व

Connect With Us: Twitter Facebook