Aaj Samaj (आज समाज),The Work of First Level Checking of EVM Machines Started on 3rd July, पानीपत: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 3 जुलाई 2023 से शुरू होना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान इंजीनियरों द्वारा सभी एफएलसी सुपरवाईजरों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी और सभी राजनैतिक संगठनों के लोगों के सामने ही ईवीएम मशीनों को चेक करवाकर उनकी कार्य प्रणाली के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक संगठनों के लोगों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे इस ट्रेनिंग एवं चेकिंग कार्य के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य उपस्थित हों। इसके बारे में समय रहते सभी राजनैतिक संगठनों को संदेश भी भेज दिया जाएगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook