आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (बापौली): आंगनवाडी केन्द्रों पर खाना बनाने वाली महिलाओं को हटाने और हैल्परों द्वारा खाना बनाए जाने के आदेशों के विरोध में गु्रप की महिलाओं व आगनवांडी हैल्परों ने सयुक्त रूप से सीडीपीओ कार्यालय पर पहुंचकर सरकार व विभाग के खिलाफ रोष जताया ओर कहा कि अगर सरकार विभाग ने अपने फैसले को वापिस नही लिया तो वो धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएगी।
आदेश को वापिस नहीं लिया तो वो प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएगी
इस दौरान ग्रुप की महिलाओं व आगनवांडी हैल्परों ने बताया कि पहले आगंनवाडी केन्द्रों पर ग्रुप की महिलाए खाना बनाने का काम करती थी, लेकिन अब उनकों हटाकर ये कार्य आंगनवाडी हैल्परों को सौंप दिया है। जिससें खाना बनाने वाली महिलाओं का रोजगार जाने से उन्हें परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। वहीँ हैल्परों पर जबरदस्ती उक्त कार्याे को सौंपा जा रहा है, जबकि हैल्परों को केन्द्र में अनेक कार्य होते है। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग ने उक्त आदेश को वापिस नहीं लिया तो वो प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएगी।
वर्जन
इस विषय में सीडीपीओ बापौली का कहना है कि विभाग द्वारा उक्त आदेश कई वर्ष पहले जारी किए गए थे, लेकिन कोरोना के कारण लागू नही हो पाए, अब विभाग ने सख्ती से उक्त आदेशों को लागू कर दिया है। विभाग के आदेशानुसार कार्यवाही अमल में लााई जाएगी।
ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें
ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी
ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर