- महिलाएं ज्यादा से ज्यादा करे पौष्टिक आहार का ही प्रयोग: अंजु भाटिया
- खेल हमारे जीवन मेें मनोरंजन के साथ-साथ हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखता है: नीरु विज
- ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा करें जागरूक: डीसी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए वीरवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजित की गई। इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजु भाटिया व डीसी सुशील सारवान सहित शहरी विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम स्थान पर आने वाली खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र व 4100 रुपए की राशि व चैक, द्वितीय स्थान पर आने वाली खिलाडियों को प्रशंसा पत्र व 3100 रुपये की राशि का चैक तथा तृतीय स्थान पर आने वाली खिलाडिय़ों को 2100 रुपये की राशि का चैक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार का प्रयोग करें
सांसद की धर्मपत्नी अंजु भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बड़े ही हर्ष की बात है कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी हर क्षेत्र में बड़-चढ़कर भाग लेती हैं। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों तथा बालिकाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे सब ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार का प्रयोग करें, ताकि हमारा शरीर हमेशा हष्ट पुष्ट रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समय-समय पर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करती रहती है।
खेल हमारे शरीर में एक नया जुनून पैदा करता है
शहरी विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने महिला खिलाड़ियों तथा बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कठिन सघंर्ष करने से ही एक अच्छा खिलाड़ी तैयार होता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन मेें मनोरंजन के साथ-साथ हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखता है। खेल हमारे शरीर में एक नया जुनून पैदा करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहती है। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा रंगोली व रेस्पी प्रतियोगिता में भी अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया जोकि विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
समाज को आगे बढ़ाने के लिए नारी शक्ति की अहम भूमिका
डीसी सुशील सारवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए नारी शक्ति की अहम भूमिका होती है। उन्होंने इस दौरान विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए आयुष तथा महिला एव बाल विकास विभाग की अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ियों तथा आशा वर्करों के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष विभाग की सरंचना वर्ष 2014 में की थी जिसके माध्यम से हमें निरोग काया के साथ-साथ हमारी पुरानी संस्कृतियों का भी ज्ञान होता है।
जिला में भी आयुष विभाग की 17 डिस्पैंसरी
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में भी आयुष विभाग की 17 डिस्पैंसरी हैं जिनके अधिकारी तथा कर्मचारी समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी, जिला आयुष अधिकारी डॉ अंजु फौगाट, पोषण अभियान की जिला समन्वयक डॉ श्रेया मिड्ढा, जिला बाल कल्याण अधिकारी निधि गुप्ता आदि मौजूद रही।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले खिलाड़ी
100 मीटर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनिया, द्वितीय स्थान पर सीमा तथा तृतीय स्थान पर संतरा देवी रही।300 मीटर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शीतल, द्वितीय स्थान पर पूजा तथा तृतीय स्थान पर सपना रही। 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल, द्वितीय स्थान पर सीमा तथा तृतीय स्थान पर कान्ता देवी रही। आलू चम्मच रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुसुम, द्वितीय स्थान पर ऊषा तथा तृतीय स्थान पर दृशना देवी रही। मटका रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमन, द्वितीय स्थान पर अनीता तथा तृतीय स्थान पर सरोज रही। साईक्लिंग रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशा, द्वितीय स्थान पर तमन्ना तथा तृतीय पर पूजा रही।