आईबी पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा स्पोकन पर 10 दिवसीय वर्कशॉप का वेलेडिक्ट्री कार्यक्रम आयोजित 

0
292
Panipat News/The valedictory program of a 10-day workshop on spoken was organized by the Department of English at IB PG College.
Panipat News/The valedictory program of a 10-day workshop on spoken was organized by the Department of English at IB PG College.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा स्पोकन पर 10 दिवसीय वर्कशॉप का वेलेडिक्ट्री कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 17 नवंबर 2022 को वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उप-प्राचार्य प्रो. पी.के. नरूला, विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम दहिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग को पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाना

प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने बताया कि 10 दिवसीय वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाना व एक अच्छा श्रोता बनना और व्यक्तिगत रूप से अपने आप को विकसित करना था। इस तरह के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भाग लेना उनके भविष्य के लिए हमेशा अच्छा होता है। विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम दहिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता रहेगा और विद्यार्थियों को उत्साहित  करते हुए उनको इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी कुशल और चेष्ठा राम देव ने डिबेट में और कमलजीत एवं सोनिया ने सॉन्ग में भाग लिया। शिवम ने कविता गायन में भाग लिया। तन्नु एवं प्रियांशी ने प्रेयर में भाग लिया। 10 दिवसीय वर्कशॉप की कोऑर्डिनेटर प्रो. मंजू ने विद्यार्थियों को स्पोकन इंग्लिश कहा कि कैसे आप अपने आपको समाज में प्रकाशित कर सकते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. रेखा शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ. किरण मदान, डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. जोगेश, प्रो. ईरा गर्ग, डॉ. विनय वाधवा, प्रो. सोनल, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. शीला मलिक, प्रो. मंजली, प्रो. प्रिया  बरेजा, प्रो. स्माइली, प्रो. मंजू नरवाल, प्रो. सृष्टि, प्रो. रेखा देवी, प्रो. सविता, प्रो. मंजू चंद  एवं लिपिक ममता मौजूद रहे।