राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम “अनुगुंज” का आज समापन 

0
1067
Panipat News/The two-day program Anugunj running in the Government Women's College concludes today.
Panipat News/The two-day program Anugunj running in the Government Women's College concludes today.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में प्राचार्य डॉ संदीप कंदवाल के दिशा निर्देश से सांस्कृतिक विभाग के तत्वधान में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम “अनुगुंज” का आज समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय खानपुर कलां की उपकुलपति प्रोफेसर डॉ सुदेश जी ने शिरकत की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में राजकीय महाविद्यालय सफीदों जींद की प्राचार्या डॉ तनाशा हुड्डा तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में वेद प्रकाश पालीवाल व पीसी गुप्ता विराजमान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कंदवाल जी ने दीप प्रज्वलन करके किया।

छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया

डॉक्टर संदीप कंदवाल ने सभी अतिथियों का महाविद्यालय में पधारने पर स्वागत किया तथा महाविद्यालय के अब तक के विकास कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया और नृत्य, गायन, माइम, नाटक तथा रिचुअल की विधाओं में शानदार प्रस्तुतियां दी। मंच का संचालन सांस्कृतिक गतिविधियों के अध्यक्षा मंजू शर्मा व सदस्य प्रदीप कुमार तथा मनीषा द्वारा किया गया। सभी प्रतियोगिताओं का आंकलन करने के लिए कविता, लीना, प्रिया, रेखा, उमेश कुमार व डॉ विनय ने निर्णायक मंडल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवको ने सहयोग किया

कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवको ने सहयोग किया। मुख्य अतिथि उप कुलपति प्रो. सुदेश ने छात्राओं को सभी क्षेत्रों में अपना सर्वांगीण विकास करने का संदेश तथा आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उपकुलपति ने यह घोषणा भी की, कि आगामी वर्षों में इस प्रकार के प्रतिभा खोज कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के संयोजन द्वारा किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय मडलोडा को यूथ फेस्टिवल करवाने का अवसर प्रदान करेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ तनाशा हुड्डा ने छात्राओं को अपने लक्ष्य पर नजर टिकाए रखने की बात कही।

विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को पालीवाल अवीरा फाउंडेशन पानीपत के द्वारा वेद प्रकाश पालीवाल के कर कमलों से नगद पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पीसी गुप्ता ने छात्राओं की विभिन्न गतिविधियों के लिए 10 हजार की राशि का सहयोग दिया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ रामनिवास जी ने सभी अतिथियों छात्राओं स्टाफ तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में उपस्थित रहने और सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में डांस में संध्या तथा निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय का पूरा टीचिंग तथा नॉन टीचिंग का स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य डॉ संदीप कंदवाल ने संपूर्ण महविद्यालय की सभी संबंधित समितियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।