आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला आयुष विभाग द्वारा अपने कार्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार पद्घति को लेकर शिविर लगाया गया। इस शिविर में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं तथा पुरूषों ने भाग लिया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अन्जू फोगाट ने शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्घति के माध्यम से उपचार करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य और योग से सम्बंधित सवाल भी पूछे और उनका उचित जवाब दिया।
प्राकृतिक क्रियाओं के द्वारा हम अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते हैं
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक क्रियाओं के द्वारा हम अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्त नियमित योग से प्राकृतिक चिकित्सा पद्घति से रोगों का उपचार भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर और मस्तिष्क के लिए बहुत ही लाभाकारी है। हमें नियमित रूप से योग करना और दूसरों को करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गिली मिट्टी या हवा सहित पानी से भी प्राकृतिक चिकित्सा उपचार किया जा सकता है। इस दौरान डॉ. दिनेश बिन्द्रा व डॉ. दिक्षा ने भी प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर शिविर में उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन, जिला सचिवालय परिसर में की नारेबाजी
ये भी पढ़ें : अब रेलवे ट्रैक नहीं जीटी रोड करेंगे जाम- गुरनाम सिंह
ये भी पढ़ें :करनाल मंडी के 8 कर्मचारियों पर की गई सख्त कार्रवाई- जिला उपायुक्त
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर