अप्रैल माह में गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है

0
155
Panipat News/The temperature of summer is increasing in the month of April.
Panipat News/The temperature of summer is increasing in the month of April.
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  अप्रैल माह में गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है लू के थपेड़ों के चलते जनजीवन पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। शहर व गांव गली मोहल्ले में दोपहर के समय तो सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है। शाम के समय शहर के बाजारों में लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है। वन्य प्राणी जीव जंतु भी पानी की प्यास बुझाने आदि को लेकर खेत खलिहान व अन्य जगहों पर भटक रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने पक्षियों के लिए अपने घरों की छतों के ऊपर पानी के टब व बाजरा आदि की व्यवस्था की है। गांव चुलकाना धाम मंदिर प्रांगण में बंदर गर्मी से प्यास बुझाने के लिए कुल्फी का स्वाद चख रहे हैं। उधर शहर में पानी की टंकियों से गर्मी से राहत पाने के लिए बंदर स्नान करते हुए देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2023: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर की देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

Connect With Us: Twitter Facebook