Categories: पानीपत

केंद्र से आई टीम ने अटल भू-जल योजना को लेकर बिहोली की धोली कोठी और चुलकाना गांव में किया अध्ययन

आज समाज डिजिटल, panipat News :
पानीपत। केंद्र सरकार और विश्व बैंक के सांझा रूप से अटल भूजल योजना को लेकर भूजल प्रबंध योजना के तहत केन्द्रीय सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की टीम द्वारा जिले के बिहोली की धोली कोठी व चुलकाना गांव में आकर अध्ययन किया गया। केन्द्रीय सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आईएएस अधिकारी बनोथ मरुजेंदर, अभिषेक कुमार तथा सुर्यातेजा सहित उनके साथ आये सिंचाई विभाग के एक्सपर्ट सदस्यों ने इस टीम का हिस्सा बनकर गांव में विभिन्न जगहों पर जाकर गांव वासियों से संपर्क किया।

शुरू में प्रत्येक गांव की जल सुरक्षा योजना तैयार की जाएगी

आईएएस अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में भूजल संसाधनों का खाका तैयार करना है। हरियाणा राज्य में भूजल संसाधनों के प्रबंध के लिए ग्राम जल समिति का निर्माण करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक लामबंदी और जल संसाधन के प्रति जागरूकता व इससे संबंधित गतिविधियों के साथ साथ हित धारकों का क्षमता निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि शुरू में प्रत्येक गांव की जल सुरक्षा योजना तैयार की जाएगी और अगले 4 वर्षों में इसे लागू भी कर दिया जाएगा। अटल जल योजना के तहत हरियाणा के कुल 14 जिलों को कवर किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर से गंभीर भूजल संकट वाले 36 विकास खंडों में कुल 1669 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जल संरक्षण यात्रा के रूप में विभिन्न जगहों पर जाएगी

अभिषेक कुमार ने बताया कि इस अटल जल योजना के तहत तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जल संरक्षण यात्रा के रूप में विभिन्न जगहों पर जाएगी। इसी कड़ी में समालखा ब्लॉक में प्राथमिकता से काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से बातचीत की जा रही हैं और गांव के जल संसाधन की मैपिंग की जा रही हैं। इसके अलावा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से टीम भूजल संसाधनों और कृषि गतिविधियों में आए बदलाव का भी आकलन कर रहीं हैं। इस दौरान केंद्र से आई टीम ने चुलकाना गांव के ग्राम सचिवालय में पौधा रोपण भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि अटल जल हरियाणा के परियोजना निदेशक डा. सतबीर कादियान के दिशा – निर्देशानुसार अटल जल योजना के तहत हरियाणा की पहली जल पंचायत भी बीते माह बिहोली गांव में ही आयोजित की गई थी।

बिहोली गांव को गुड गवर्नैस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है

इस पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों को अपने भूजल संसाधनों का स्वामित्व अधिकार लेने के लिए प्रेरित किया गया था। अभिषेक कुमार आईएएस ने बताया कि डा. सतबीर कादियान बिहोली गांव निवासी को हरियाणा सरकार के अलावा केंद्र सरकार द्वारा भी गुड गवर्नैस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, क्योंकि उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सूखी नदियों में पानी पहुंचाने का काम किया था। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खुराना और बीडीपीओ पूनम चंदा सहित सभी सबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Anurekha Lambra

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

12 minutes ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

16 minutes ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

25 minutes ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

30 minutes ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

37 minutes ago