विक्टर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम शत -प्रतिशत रहा
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं तथा दसवी कक्षा का परीक्षा – परिणाम घोषित किया गया। हर वर्ष की भान्ति इस बार भी बरसत स्थित विक्टर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम शत -प्रतिशत रहा। बारहवीं कक्षा में आर्ट्स संकाय में अंजली ने 92 प्रतिशत लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। कामर्स संकाय में चिराग ने 91 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों ने ख़ुशी के इस पल को नाच – गाकर सांझा किया
दसवीं कक्षा में अंशुल ने 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान अर्जित किया, हर्षित ने 94 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। पिछले 5 वर्षों से हर वर्ष स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहता है। इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों का जोश देखते ही बनता था। विद्यार्थियों ने ख़ुशी के इस पल को नाच – गाकर सांझा किया। प्रिंसिपल रुचिका लूथरा ने सभी विद्यार्थियों को एवं स्कूल स्टॉफ को भी बधाई दी। मैनेजर विक्रम गांधी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।