भगवान श्री कृष्ण के जन्म छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

0
355
Panipat News/The sixth festival of Lord Krishna's birth celebrated with great pomp
Panipat News/The sixth festival of Lord Krishna's birth celebrated with great pomp
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मॉडल टाउन स्थित राधा रमण मंदिर, विराट नगर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुंबई से सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुलवासी विनोद अग्रवाल के सुपुत्र जतिन अग्रवाल व अखिलेश अग्रवाल ने भजनों के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां ले चलोगे वहीं चलूंगी, फूलों से सज रहे वृंदावन बिहारी भजनों का गायन किया। कान्हा के भजनों को सुनकर श्रद्धालू झूमने पर मजबूर हो गए और पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया।

 

 

 

Panipat News/The sixth festival of Lord Krishna's birth celebrated with great pomp
Panipat News/The sixth festival of Lord Krishna’s birth celebrated with great pomp

छोटे–छोटे बच्चे कान्हा की वेशभूषा में बहुत आकर्षित लग रहे थे

प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म की छठी हमेशा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। लेकिन इस बार विशेष और भव्य तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम में सजे छोटे–छोटे बच्चे कान्हा की वेशभूषा में बहुत आकर्षित लग रहे थे। कार्यक्रम के बाद भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में प्रधान विपिन चुघ, राजीव कंसल, पार्षद विजय जैन, जुगल कंसल, गुलशन बरेजा, महेश भाटिया, निर्मल दिलोरी, विक्की, जॉनी, हैप्पी, गुलशन अरोड़ा, राहुल मनचंदा, सुदेश कंसल उपस्थित रहे।