भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत का छठा वार्षिकोत्सव आज पानीपत में मनाया गया

0
251
Panipat News/The sixth anniversary of Bhagat Singh Youth Club Panipat was celebrated today in Panipat.
Panipat News/The sixth anniversary of Bhagat Singh Youth Club Panipat was celebrated today in Panipat.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह से प्रेरित युवा साथियों को भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत की नई कार्यकारिणी में शामिल किया गया। क्लब के फाउंडर गोपी सरपंच वह मोहित मलिक ने बताया कि क्लब के युवा साथी अब शहीद भगत सिंह के विचार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। अविनाश मलिक को क्लब का नया प्रधान घोषित किया गया जबकि रजनी बेनीवाल को क्लब की महिला विंग के प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

देश व समाज के भले में कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकें

नवनिर्वाचित प्रधान अविनाश मलिक ने कहा कि पिछले 6 साल से पानीपत में भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा समाज सेवा के अनेक प्रोजेक्ट किए गए हैं। उनकी कोशिश रहेगी की दुगनी मेहनत करके क्लब का नाम और अधिक ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। क्लब के फाउंडर गोपी सरपंच ने कहा कि 6 साल तक शहीद भगत सिंह के विचार को उन्होंने युवाओं तक पहुंचाने का कार्य किया है अब यह जिम्मेदारी अन्य युवा साथियों को दी गई है, ताकि वह शहीद भगत सिंह के विचार को युवाओं तक पहुंचा कर उन्हें देश व समाज के भले में कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकें। इस अवसर पर अमृत खेरा, विशाल खोखर, निशू मलिक, युवराज बालियान, मोनू पूनिया नवीन नैन भालसी, शिवम गिल, विजय दुहन व अन्य सभी युवा साथी व पदाधिकारी मौजूद रहे।