विजय जैन के नेतृत्व में चल रही जनसंपर्क पदयात्रा का दूसरा चरण रविवार को

0
168
Panipat News/The second phase of the ongoing Public Relations Padyatra under the leadership of Vijay Jain on Sunday
Panipat News/The second phase of the ongoing Public Relations Padyatra under the leadership of Vijay Jain on Sunday
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष व ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन के राजनीतिक सलाहकार सतपाल राणा ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि रविवार सुबह सात बजे से विजय जैन के नेतृत्व में चल रही जनसंपर्क पदयात्रा का दूसरा चरण भावना चौक, देवी मंदिर रोड से प्रारंभ होगा। जिसमें विजय जैन घर घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और यह समस्याएं सरकार के सामने रखेंगे। समस्याओं का हल कराने का प्रयास करेंगे। राणा ने बताया कि जनसंपर्क पदयात्रा का पानीपत ग्रामीण हल्के में जनता द्वारा भव्य स्वागत और समर्थन किया जा रहा है, इसलिए यह पदयात्रा रविवार को सुबह 4 घंटे और शाम को फिर 4 घंटे करने का निर्णय लिया है। श्याम की पदयात्रा 5 बजे हरि सिंह चौक नूरवाला से शुरू होगी, जिसका समापन मोतीराम कॉलोनी में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : NTPC अपनी 30 प्रतिशत से अधिक नेटवर्थ को करेगी NTPC Green Energy में निवेश, मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें : RBI ने HDFC पर क्यों लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें : IREDA के IPO ​को मिली मंजूरी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.3 प्रतिशत का उछाल, 16 मार्च तक मिला 15.71 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook