- भरा बरसाती पानी, रोड बना मिनी जोहड़
- लोगों ने किया पीडब्ल्यूडी के खिलाफ रोष प्रदर्शन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : समालखा में गांधी आदर्श कॉलेज की ओर से पट्टीकल्याणा को जाने वाली रोड पूरी तरह से टूट चुका है। यहां इतने ज्यादा गहरे गड्ढे हो गए हैं कि बारिश के पानी के कारण तो यहां यह रोड मिनी जोहड़ का रूप लिए हुए हैं, इसको लेकर कई गांव के लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। रोड खराब होने से नाराज होकर रोष प्रदर्शन करने वाले समालखा वासी बलवान सिंह, किवाना वासी सतीश, कमल कांत, पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा चुलकाना, मुकेश, विक्की, मक्खन सिंह वह कलम सिंह आदि कई गांव के लोगों ने बताया कि गांधी आदर्श कॉलेज के पास से करीब दो से ढाई किलोमीटर का यह रोड नेशनल हाईवे में मिलता है।
लोगों का आना जाना मुश्किल
उन्होंने बताया कि गांधी आदर्श कॉलेज मोड़ से लेकर करीब 300 मीटर आगे रेलवे अंडर 5 से पहले इतनी ज्यादा खस्ता हालत में यह रोड खराब हो गया है कि यहां लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि यहां इतने गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं कि सड़क में से बड़े-बड़े पत्थर निकलकर ऊपर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि जब भी यहां से कोई वाहन चालक जाता है तो उसकी गाड़ी के पहियों के नीचे से पत्थर चटककर इधर-उधर यहां राहगीरों को लग जाते हैं, कुल मिलाकर इस रोड की इतनी ज्यादा खस्ता हालत है कि यहां टू व्हीलर चालक तो आते जाते हुए कई बार गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
केवल आश्वासन ही मिलते आ रहे हैं
रोष प्रदर्शन करने वाले लोगों ने यह भी बताया कि हम कई बार संबंधित विभाग यानी पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों और अधिकारियों से संपर्क करके व्यक्तिगत रूप से भी इस रोड को बनवाने के लिए आग्रह कर चुके हैं, लेकिन आज तक केवल हमारे को आश्वासन ही मिलते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सालों से इसकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि अब थोड़ी सी बारिश आने के बाद तो यहां एक मिनी जोहड़ का रूप इस रोड ने ले लिया है। लोगों की मजबूरी है कि अब लोग इस टूटे हुए और मिनी जोहड़ के रूप लिए हुए इस रोड से गुजरते हैं। क्योंकि अगर लोग यहां से नेशनल हाईवे को जाते हैं तो हमारा रास्ता केवल 2 से ढाई किलोमीटर का पड़ता है और अगर जीटी रोड पर समालखा शहर से होकर जाते हैं तो करीब 4 से 5 किलोमीटर का पड़ता है, इसलिए लोगों का यहां से ज्यादा आना-जाना हो रहा है।
गांव के लोग इकट्ठा होकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलेंगे
प्रदर्शनकारी विभिन्न गांव के लोगों ने कहा कि इसी रोड के साथ एक बहुराष्ट्रीय कंपनी भी है जिसमें काफी संख्या में लोग काम करते हैं और दिन भर यहां हजारों वाहनों का आना-जाना होता है, लेकिन बावजूद इसके भी इस रोड की इतनी ज्यादा खस्ता हालत होना पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए बड़े शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस रोड को बनवाने के प्रति जागे अन्यथा इस बारे में कई गांव के लोग इकट्ठा होकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलेंगे।
इस संदर्भ में जब पीडब्ल्यूडी के जेई कुलदीप नैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस रोड का स्टीमेट पास हो गया है और एक और विभागीय कार्यवाही बाकी है जैसे ही वह पूरी हो जाएगी तो इसको बनवाने के लिए टेंडर छोड़ दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी हमारी अपनी परेशानी है, कागजी कार्रवाई पूरी होने के तुरंत बाद इसको बनाने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस संदर्भ में जब पीडब्ल्यूडी के जेई कुलदीप नैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस रोड का स्टीमेट पास हो गया है और एक और विभागीय कार्यवाही बाकी है जैसे ही वह पूरी हो जाएगी तो इसको बनवाने के लिए टेंडर छोड़ दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी हमारी अपनी परेशानी है, कागजी कार्रवाई पूरी होने के तुरंत बाद इसको बनाने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : चाहते है हेल्दी स्किन तो फेसवॉश खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल
यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा