Panipat Urban MLA Pramod Vij : 38 लाख की लागत से बनेगी सलारगंज गेट से ड्रेन नंबर 1 तक की सड़क

0
155
Panipat News/The road from Salarganj Gate to Drain No. 1 will be built at a cost of 38 lakhs
Panipat News/The road from Salarganj Gate to Drain No. 1 will be built at a cost of 38 lakhs
  • विधायक प्रमोद विज ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक भाई से कराया निर्माण कार्य का शिलान्यास
Aaj Samaj, (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : पानीपत के वार्ड 09 में 38 लाख की लागत से सलारगंज गेट से ड्रेन नंबर 01 तक सीसी सड़क बनाने का कार्य किया जाएगा। लंबे समय से सड़क खस्ताहाल में पङी थी, जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब सड़क के निर्माण से राहगीरों को आवागमन में आसानी होगी। बीते सोमवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिको के साथ नारियल तोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया एवं 11 श्रमिको को भगवान विश्वकर्मा की फोटो उपहार स्वरुप भेट कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं। विधायक प्रमोद विज ने बात करने पर कहा कि श्रमिक भाइयों द्वारा देश के नवनिर्माण में जो समर्पण प्राप्त हुआ है, वह अतुलनीय है I श्रमिक भाइयों का योगदान आज पानीपत में जो भी विकास कार्य चल रहे है या पूर्ण हो चुके है उन्हें पूर्ण करने में इनका सहयोग सराहनीय है I समाज सेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा कोविड काल में सफाई के श्रमिको के द्वारा जो सेवा की गई और समाज के प्रति जो दायित्व निभाया उसके लिए हम सभी उनके आभारी है।

श्रमिको ने जताया आभार

श्रमिक दिवस के अवसर पर विधायक द्वारा सम्मानित किए जाने पर सम्मानित हुए श्रमिको ने प्रमोद विज का आभार जताते हुए कहा कि आज से पूर्व पानीपत में किसी भी बड़े सामाजिक व्यक्ती द्वारा श्रमिको के सम्मान के बारे मे नहीं सोचा विधायक ने हमें  सम्मानित करके समाज का विशेष व्यक्ति होने का एहसास कराया है इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर पार्षद पति अशोक नारंग, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर और पूर्व मंडल अध्यक्ष राममोहन शर्मा एवं देवी मंदिर प्रधान काकू बंसल सहित समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

वार्ड 11 चावल कॉलोनी में 18 लाख की लागत से होगा गालियों का निर्माण 

पानीपत के वार्ड 11 की चावला कॉलोनी में 18 लाख की लागत से टूटी फूटी गालियों के नवनिर्माण का कार्य होने जा रहा है। बीते दिन पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज और वार्ड की पार्षद कोमल दिनेश सैनी और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी ने स्थानीय जनों की उपस्थिति में निर्माण कार्य का शिलान्यास श्रीफल तोड़ के किया, वार्ड में पहुचने पर स्थानीय जनों के द्वारा आभार सभा का भी आयोजन किया गया था, जहां पहुचने पर विधायक और पार्षद का स्वागत पुष्पगुच्छ और मालाओं के द्वारा किया गया। आभार सभा में संबोधन के दौरान विधायक ने शहर और वार्ड 11 में चल रहे विकास कार्यों से स्थानीय जनों को अवगत कराते हुए कहा कि मेरा सिर्फ एक राजनैतिक उदेश्य सिर्फ पानीपत शहर का विकास है। शहर के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं।