दी हैरिटेज कान्वेंट स्कूल पानीपत में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए

0
340
Panipat News/The results of the students declared at The Heritage Convent School
Panipat News/The results of the students declared at The Heritage Convent School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बरसत रोड स्थित दी हैरिटेज कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। समारोह में कक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन सेरेमनी की गई। सभी टॉप तीन विद्यार्थियों को अभिभावकों समेत मंच पर बुलाकर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा और रितिक मान द्वारा प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया गया। अभिभावक परीक्षा परिणाम से खुश थे, क्योंकि करोना काल के बाद बच्चे लगातार स्कूल में उपस्थित हो रहे हैं। इस मौके पर भारती, संतोष सहित सारे अध्यापक मौजूद रहे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम दिवस बेहद खास रहा।