पानीपत: मानसूनी बारिश शहर के लोगों को राहत देने की बजाए प्रशासन की नाकामी, लापरवाही व अनदेखी के कारण एक बार फिर आफत बनकर आई। बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं पुराने बस अड्डे पर एनएचएआई की लापरवाही के चलते रेलवे रोड के मुहाने तक गंदा पानी पहुंच गया। प्रशासन द्वारा निकासी व्यवस्था दुरूस्त करने के बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जो हर बार फेल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल रविवार को पुराने बस अड्डे पर मिला जहां बारिश के बाद निकासी व्यवस्था ठप्प होने से शहर तलाब में तबदील हो गया। हालात ये थे कि दिल्ली सिटी रोड पर पिछले कई दिनों से हुआ जलभराव कम नहीं हुआ था वहीं शाम को कुछ मिनट के लिए हुई बारिश ने एक बार फिर वहां तालाब बना दिया।
नगरपालिका के दावे के फाइलों तक ही सिमट कर रह गई
यहां तक कि फ्लाई ओवर के नीचे से दूसरी तरफ रेलवे रोड के मुहाने तक पहुंच गया। दुर्गा कालोनी रोड, पुरानी गुड़मंंडी, आदर्श नगर, नई अनाज मंडी, बागवाला मोहल्ला आदि जगहों पर पानी भर गया। लोगों में नगरपालिका व एनएचएआई के प्रति रोष भी देखने को मिला। उनका कहना था कि नगरपालिका चुनाव से पहले किए गए बड़े वायदे केवल आमजन को झांसा देने के लिए थे। शहर की नई सरकार को निकासी दुरूस्त करने को लेकर एक काम तो करना चाहिए था। लोगों का कहना है है कि लाखों का राजस्व एकत्रित करने वाली नगरपालिका के दावे के फाइलों तक ही सिमट कर रह गई है।