पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज की होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्रा तमन्ना ने केयू की बीए की परीक्षा में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर कॉलेज और जिले का न सिर्फ मान बढ़ाया बल्कि दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा दी। तमन्ना ने 2400 में से 2113 अंक प्राप्त कर 88 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज और अपने माता पिता को को गौरवान्वित किया। तमन्ना ने यह परिणाम सभी छः सेमेस्टर की परीक्षाओं में हासिल अंको के आधार पर हासिल किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दी। उनके साथ एसडी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र अग्रवाल, उप-प्रधान राजीव गर्ग और कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने छात्रा तमन्ना के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और छात्रा की मेहनत की भरपूर प्रशंसा की। तम्मना की कामयाबी पर उनके पिता मुकेश कुमार और माता खुश नज़र आए। तमन्ना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, एसडी कॉलेज प्रबंधकारिणी और अपने माता-पिता को दिया। इस अवसर पर प्राध्यापकों में डॉ मुकेश पुनिया, डॉ एसके वर्मा, डॉ राकेश गर्ग, प्रो अन्नू आहूजा, दीपक मित्तल आदि उपस्थित रहे।