(Panipat News) पानीपत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार को इन्टरकॉलेज शूटिंग चैम्पीयनशिप आर्य महाविद्यालय में आयोजित कराई गई जिसमें शूटिंग की अलग-अलग विधाओं में आर्य महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाकर अनेकों पदक अपने नाम किए। कॉलेज उपाचार्या डा. अनुराधा सिंह ने सभी खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पंहुचने पर स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों व कोचों को बधाई दी।
उपाचार्या डा. अनुराधा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 से 08 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा आर्य महाविद्यालय मे इन्टर कॉलेज शूटिंग चैम्पीयनशिप का आयोजन हुआ जिसमें आर्य कॉलेज के होनहार खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए 10 मी एयर पिस्टल मे विशाल, मनीष, प्रियांशु और राहुल ने संयुक्त रुप से सिल्वर मेडल, इन्डविजूअल 10 मी एयर पिस्टल में राहुल सैनी और अंजली सैनी ने सिल्वर मेडल, 10 मी एयर राइफल में कार्तिक, विनय, हितेश और दीपक ने कांस्य मेडल, 10 मी एयर पिस्टल वुमन में अंजली सैनी, मुस्कान और डिप्सी ने सिल्वर मेडल जीत कर कॉलेज के साथ-साथ अपने शहर पानीपत का भी नाम रोशन किया।
साथ ही उपाचार्या ने यह भी बताया कि महाविद्यालय के विशाल प्रजापति, राहुल सैनी और अंजली सैनी का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (शूटिंग) के लिए हुआ है जिसमें ये खिलाड़ी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपाचार्या डा. अनुराधा सिंह ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने कॉलेज का नाम केवल अपने देश भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोशन कर रहे हैं।इस अवसर पर डा. विजय सिंह, डा. सतवीर सिंह व शारीरिक विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : Panipat News : महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल भवन में हुआ लिफ्ट का शुभारंभ
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…