राज्य स्तरीय हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रिंसिपल ने किया सम्मानित

0
205
Panipat News/The principal honored the children who participated in the state level Hindi grammar competition
Panipat News/The principal honored the children who participated in the state level Hindi grammar competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में आज राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 50 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 6 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।यश वर्मा 5वी कक्षा तथा शिवम कक्षा 7वी को विशेष पुरस्कार से संम्मानित किया गया।

26 बच्चों को प्रतिभागी सर्टिफिकेट दिए गए

बच्चों को समिति के द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ में 26 बच्चों को प्रतिभागी सर्टिफिकेट दिए गए। स्कूल में समय-समय पर इन प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों के चौमुखी विकास के लिए स्कूल सदैव प्रयत्नशील रहता है। इसी उपलक्ष्य में प्रिंसिपल ने बच्चों को संदेश दिया कि हम सबके अंदर कोई ना कोई प्रतिभा  होती है जिसको हमें समय पर निखारने की जरूरत होती है और इसके लिए हमे सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।