आरोपियों को चोरीशुदा सिम कार्ड मोबाइल सहित उपलब्ध करवाने वाले मोबाइल दुकान संचालक आरोपी को पुलिस ने किया काबू

0
369
Panipat News/The police arrested the mobile shop operator who provided the accused with the stolen SIM card mobile
Panipat News/The police arrested the mobile shop operator who provided the accused with the stolen SIM card mobile
  • अपहरण कर हत्या करने का मामला
  • आरोपी की पहचान पंकज निवासी गांव कवि पानीपत के रूप में हुई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। थाना तहसील कैंप क्षेत्र के प्रीत विहार कालोनी निवासी टैक्सी चालक मोहित सोनी की बरेजा कार गत दिनों रसलापुर से झज्जर जाने के लिए किराए पर बुक कर रास्ते में मोहित की हत्या कर अज्ञात आरोपी शव को सोनीपत के गांव रोहट के नजदीक सड़क किनारे छोड़ कर गाड़ी व पैसे लूटकर फरार हो गए थे। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में सीआईए टू की टीम आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के लिए विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए सघंन प्रयासरत थी।

आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया

पुलिस टीम ने तकनीकी पहलूओं पर जांच करते हुए आरोपियों को चोरीशुदा सिम कार्ड व मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को शुक्रवार सायं कुटानी रोड पर पहलवान चौक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंकज पुत्र भोपाल निवासी गांव कवि पानीपत के रूप में हुई है। आरोपी की कुटानी रोड पर जांगड़ा मार्केट में ओम कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। आरोपी पंकज को पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने शनिवार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। फरार आरोपियों की धर-पकड़ में पुलिस जुटी हुई है, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लूट के लिए आरोपी ने दिया था प्रलोभन

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पंकज ने वारदात को अंजाम देने वाले साथी आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध करवाने बारे स्वीकारा है। आरोपी से खुलासा हुआ उसकी 9 महीने पहले सफीदों में मोबाइल दुकान की थी। जहां गांव हाट निवासी राकेश उसके पास दुकान पर अक्सर आता रहता था। दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। कुछ महीने पहले उसने मोबाइल की दुकान सफीदों से पानीपत में कुटानी रोड पर शिफ्ट कर ली थी। राकेश यहां भी उससे मिलने के लिए आता रहता था। राकेश ने सितम्बर में दुकान पर मिलकर बताया की वह वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम देगा, इसके लिए उसे अन्य युवक की आईडी का सिम कार्ड चाहिए। सिम कार्ड के बदले राकेश ने उसको प्रलोभन दिया कि वह उसको भी हिस्सा देगा।

ग्राहक के मोबाइल कवर में डले अतिरिक्ति सिम कार्ड को पंकज ने छिपाया

पंकज की दुकान पर इसके कुछ दिन बाद एक ग्राहक मोबाइल का कवर व गलास गार्ड बदलवाने के लिए आया तो उस मोबाइल में कवर के पीछे एक अतिरिक्त सिम कार्ड डला हुआ था। पंकज गलाश गार्ड बदलते समय ने चतुराई से सिम कार्ड छिपा लिया। ग्राहक को इसकी भनक तक नही लगी। पंकज ने उक्त सिमकार्ड एक मोबाइल फोन सहित साथी आरोपी राकेश को दे दिया। राकेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त नंबर से 14 अक्तूबर को ऑनलाईन पानीपत प्रीत विहार कालोनी निवासी मोहित सोनी की बरेजा कार किराये पर बुक की। इसके बाद राकेश व उसके साथियों मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

14 अक्टूबर को की थी आरोपियों ने बरेजा कार बुक

थाना तहसील कैंप में 15 अक्तूबर को राजेंद्र पुत्र दयाल चंद ने शिकायत देकर बताया था कि वह प्रीत विहार कालोनी का रहने वाला है। उसने एक बरेजा कार ली हुई है। कार का उसका बेटा मोहित सोनी चलाता था। 14 अक्तूबर को मोहित बुकिंग के लिए फोन आने पर गांव रसलापुर के लिए गया था। सायं करीब 7 30 बजे मोहित ने फोन कर बताया की रसलापुर में उसे सवारियां मिल गई है। मोहित ने बताया था सवारियों ने गाड़ी बुकिंग के लिए ऑनलाइन खाते में 290 रूपए डलवा दिए है। यहाँ से बुकिंग लेकर वह झज्जर के लिए जा रहा है। बहालगढ़ पहुंचने के बाद मोहित की कोई लोकेशन नहीं आई। यह मामला सवारियों के बैठने के बाद हुआ है। उसके लड़के मोहित को गाड़ी सहित गुम किया है। राजेंद्र की शिकायत पर थाना तहसील कैप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

डॉक्टरों की बोर्ड टीम द्वारा किया गया था पोस्टमार्टम

मामला एसपी शशांक कुमार सावन के संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस की पांच विशेष टीमें गठित कर टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमे तकनीकी आधार पर मिल रहे इनपुट से मोहित की विभिन्न स्थानों पर तलाश कर रही थी। इसी दौरान सोनीपत पुलिस को गांव रोहट के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जो शव की पहचान मोहित के रूप में हुई थी। शव का सोनीपत सिविल अस्पताल में डाक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें मोहित की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई थी।