पानीपत। शहर में गौमाता की दुर्दशा बद से बदतर होती जा रही है। गौवंश दर-दर भटकने को मजबूर है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। उक्त विचार युवा समाज सेवी हिमांशु शर्मा ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कहे। उन्होंने कहा कि शहर के बाजार चौक, मोहल्ला, हुड्डा, मॉडल टाउन, जीटी रोड, बस स्टैंड सहित प्रत्येक गली मोहल्ले में गौ माता झुंड के रूप में बैठी देखी जा सकती है। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर झुंड के झुंड देखे जा सकते है।
हर रोज सड़क पर गौवंश की संख्या में वृद्धि हो रही है
गत दिवस ही एक बाइक सवार युवक की गौवंश से टक्कर होने से मौत हो गई, जिसका जिम्मेदार प्रशासन है। हालांकि शहर में इतनी गौशाला भी है, फिर भी अधिकांश गौवंश अभी भी सड़कों पर ही हैं। हर रोज सड़क पर गौवंश की संख्या में वृद्धि हो रही है। पानीपत की जनता की परेशानी बढ़ जाती है। गौवंश के सड़कों पर बैठने से कई बार दोपहिया वाहन चालक टकराकर चोटिल हो जाते हैं। कई बार सड़कों पर बैठे गौवंश भी भारी वाहनों की चपेट में आ जाते है और चोटिल हो जाते है। हिमांशु शर्मा ने कहा कि अगर नगर निगम इन गौवंश को रविवार तक गौशाला नहीं भेजता तो वह सोमवार से धरने पर बैठेंगे।