जो इंसान संतों की शरण में चला जाता है, उसके सभी पाप समूल नष्ट हो जाते हैं : जैन
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। वार्ड – 1 स्थित दिनानाथ कॉलोनी के दिव्या धाम आश्रम में श्री श्री 108 महान संत श्री दिव्या नंद सरस्वती जी की मूर्ति स्थापना समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण हलके के प्रसिद्ध उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता पार्षद विजय जैन रहे। आश्रम संचालकों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर विजय जैन ने कहा है कि संत दयानंद सरस्वती एक महान संत थे। उन्होंने दीनानाथ कॉलोनी में आश्रम बनाकर के गरीब व असहाय लोगों को धर्म-कर्म का ज्ञान का प्रचार प्रसार किया।
बुरे कर्मों से दूर रहकर के जनमानस की सेवा करते रहें
उन्होंने कहा कि जो इंसान संतों की शरण में चला जाता है, उसके सभी पाप समूल नष्ट हो जाते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं। इसलिए हर इंसान को आपने जिंदगी में से थोड़ा समय निकाल कर के संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए, ताकि हमारे धर्म-कर्म में आस्था बनी रहे और हमारा और हमारे देश का भाग्य उज्जवल रहे। हम बुरे कर्मों से दूर रहकर के जनमानस की सेवा करते रहें। इस अवसर पर आयोजकों ने भंडारे का आयोजन किया और महिलाओं ने कीर्तन करके दिव्यानंद सरस्वती महाराज के गुणों का गुणगान किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान सुनील कंसल, पंडित सुलतान शर्मा, ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, बाबूराम गोयल, राजकुमार अग्रवाल, जयंत शर्मा, सुशील गुप्ता, राजवीर बिंदल, लक्ष्मण राणा, सुरेंद्र राणा आदि लोग उपस्थित रहे।