The Panipat Dyers Association : नीदरलैंड के पानी बचाने वाले एनजीओ ने की दा पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा से भेंट

0
174
Panipat News/The Panipat Dyers Association
Panipat News/The Panipat Dyers Association
  • पानीपत के उद्योगपति पानी बचाने  को अति गंभीर : भीम राणा

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नीदरलैंड के एनजीओ सोली दार के प्रतिनिधियों ने जल संरक्षण के लिए दा पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा से भेंट की। भीम राणा ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि पानीपत के उद्योगपति पानी बचाने को अति गंभीर है। उद्योगपति पानी को री यूज कर रहे है। भीम राणा ने आश्वासन दिया कि आगे भी एनजीओ कोई नई तकनीक उपलब्ध कराएगा उधोग पति उसमे भी सहयोग करेंगे।

एनजीओ नई तकनीक भी मुहैया करवाने का प्रयास करेगा

प्रतिनिधि मंडल में नीदरलैंड से आई हेनानकी ने कहा कि एनजीओ का मुख्य उद्देश्य जल बचाना है, उद्योगपति इसमें सहयोग करे। एनजीओ नई तकनीक भी मुहैया करवाने का प्रयास करेगा। बैठक में मौजूद भाजपा जिला मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा ने कहा कि सरकार भी जल संरक्षण को बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी जल संरक्षण को बढ़ावा दे रहे है। नमामि गंगे इसी का प्रयास है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल  मेरा पानी मेरी विरासत तथा फुवारा सिंचाई के माध्यम से पानी की बचत को बढ़ावा दे रहे हैं। इस अवसर मुख्य रूप एनजीओ के कार्यक्रम प्रबंधक श्रवण कुमार तथा एनजीओ प्रति निधि पुनीत रमन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तत्काल करवाएं एफआईआर : उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें :हर्ष फायरिंग है अपराध इससे बचें, अन्यथा होगी कार्रवाई : एसपी

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook