Panipat News : राजनीति में आने का एक ही मकसद लोगों की समस्याओं का समाधान कराना : जैन

0
290
The only purpose of coming into politics is to solve people's problems: Jain

(Panipat News)पानीपत। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण हलके के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय जैन के सपुत्र आर्यन जैन व पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने दलबीर नगर व राकेश नगर में जनसभाओं को संबोधित करके विजय जैन और कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए आर्यन जैन ने कहा कि मेरे पिता का राजनीति में आने का मकसद आप लोगों की सेवा करना है ना कि धन कमाना। आर्यन जैन ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से हमारे पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है।

बस अब तो एक ही इच्छा है कि बाहरी कॉलोनियों में जो गरीब व्यक्ति रहता है, उनकी समस्याओं को सुन करके उनका समाधान करवाना। सतपाल राणा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से ग्रामीण हल्का विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। इस विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक ईमानदार व्यक्ति की जरूरत है, उसका नाम विजय जैन है। इसलिए आपको 5 अक्टूबर को भाई विजय जैन के सामने वाला बटन दबाकर के कामयाब करना है।

राणा ने कहा कि मंत्री में घमंड आ गया है बुलडोजर पर बैठ कर अपने समर्थकों से अपने ऊपर फूलों की वर्षा करवाता है। यही बुलडोजर इस बार मंत्री के घमंड को चकनाचूर करेगा। इस अवसर पर अनिकेत पांडे, राहुल भूमिहार, रामबीर यादव, अजय पांचाल, सतीश पांचाल, धर्मवीर रावल, शांति देवी, कमला रानी, बलवान प्रजापत, मास्टर महावीर, रामभुल प्रजापत ,कमलेश वती, सुमन रानी, जगबीर सिंह, काला, सतीश कोहली, राजेंद्र शर्मा व सैकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।