देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में 1 अगस्त 2022 से 8 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी

0
299
Panipat News/The online process of admission in Deshbandhu Gupta Government College for 2022-23 will start from August 1-2022.
Panipat News/The online process of admission in Deshbandhu Gupta Government College for 2022-23 will start from August 1-2022.
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में 2022-23 हेतु दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से आरंभ होगी, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी विभिन्न कोर्स इसके लिए 1 अगस्त 2022 से 8 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट https://highereduhry.ac.inhttp://admissions.highereduhry.ac.in के द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

प्रदूषण रहित हरे भरे वातावरण में स्थित है राजकीय महाविद्यालय

जानकारी देते हुए डॉ रीतु नेहरा, नोडल ऑफिसर (ऑनलाइन एडमिशन) ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय पानीपत सेक्टर 18 के प्रदूषण रहित हरे भरे वातावरण में स्थित है। जिसका संपूर्ण स्टाफ अनुभवी एवं स्थाई है। विभिन्न संकाय में सीट की संख्या इस प्रकार है, बीए में 400 सीटें, बीकॉम में 160 सीटें, बीएससी मेडिकल में 40 सीटें, बीएससी नॉन मेडिकल में 80 सीटें, एमकॉम में 120 सीटें, अर्थशास्त्र 40 सीटें, एमए इंग्लिश में 40 सीटें, इतिहास में 60 सीटें, इस सत्र में महाविद्यालय में एमए इतिहास की 60 नई शुरू हुई है। एम कॉम 60 से बढ़ाकर 120 हो गई है। जबकि बीए की सीटें 320 से बढ़ाकर 400 की गई हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में एक विशाल खेलकूद का मैदान, विशाल पुस्तकालय 7 स्मार्ट कक्षाएं, 2 अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, कॉमर्स लैब, लैंग्वेज लैब एवं विज्ञान संकाय में आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशाला है।

एडमिशन संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाए

कॉलेज में विद्यार्थियों को कॉलेज में आने जाने के लिए स्पेशल सुविधा हरियाणा रोडवेज बसों द्वारा मुहैया करवाई जाती है। ऑनलाइन दाखिले की संपूर्ण जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www dbggcpnp.ac.in द्वारा प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन एडमिशन से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, विद्यार्थी इन नंबरों पर 9896291456, 79885502449 संपर्क कर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।