सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नव निर्माण का परिचायक है नया आर्थिक बजट : विधायक प्रमोद विज

0
327
Panipat News/The new economic budget is a reflection of the new creation of a strong prosperous and self-reliant India: MLA Pramod Vij
Panipat News/The new economic budget is a reflection of the new creation of a strong prosperous and self-reliant India: MLA Pramod Vij

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। बीते बुधवार को संसद के बजट सत्र के दौरान देश की केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने देश को कई तरह की आर्थिक सौगात देने वाला आर्थिक बजट संसद में पेश किया एवं देश के विभिन्न वर्गों को विभिन्न तरह की सौगातें दी। इस क्रम में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने देश के मध्यम वर्गीय कर दाताओं को सौगात देते हुए आयकर में छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी वही अंत्योदय के उत्थान के लिए गरीब परिवारों के लिए भी बजट में सरकार के द्वारा खास ध्यान रखते हुए आगामी 1 सालों तक मुफ्त अनाज योजना जारी रखने का एलान किया और युवाओं के अंदर आधुनिक स्किल प्रदान करने की दिशा मे अगले 3 वर्षों में पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी।

नए बजट के आने से देश भर मे खुशी की लहर

नए बजट के आने से देश भर मे खुशी की लहर है, इसी क्रम में पानीपत शहरी से विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि यह बजट जनकल्याणकारी बजट है और बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है, पूर्व की कांग्रेस सरकार में जो बजट बनाए जाते थे वो किसी एक व्यक्ति विशेष को ध्यान मे रखके बनाए जाते थे किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखके बजट बनाया जाता है आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर आर्थिक रूप से एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। मैं देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी का आभार व्यक्त करता हू, जिनके नेतृत्व में आज देश को ऐसा बजट मिला है जो सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नव निर्माण का परिचायक है।