आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मेयर अवनीत कौर ने सोमवार को लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत जिले के 10 लाभार्थियों को चेक वितरित किए। चेक वितरण करने के बाद उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना चलाई गई है। उन्होंने वर-वधू के सुखद भविष्य की कल्पना की और कहा कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

विवाह उपरांत जोड़े को 2 लाख 50 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है

जिला कल्याण अधिकारी जयपाल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत यह योजना हरियाणा राज्य के निवासी अनुसूचित जाति के लड़का लड़की द्वारा विवाह करने पर प्रदान की जाती है। विवाह उपरांत जोड़े को 2 लाख 50 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। जिनमें से 1 लाख 25 नगद और 1 लाख 25 हजार की एफडी उनके नाम करवाई जाती है। यह राशि संयुक्त साअवधी 3 वर्ष के लिए जमा होती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रार्थी हरियाणा सरकार की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉट ईन पर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook