आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर की बिशन स्वरूप कालोनी स्थित प्रेम अस्पताल के नजदीक एक घर में एक सिरफिरा युवक घुस गया और पिस्तौल से पांच-छह राउंड फायर किए। युवक की इस हरकत से घर में मौजूद सभी सदस्य घबरा गए और फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात की फायरिंग के बाद युवक घर में बैठा रहा। कोई भी घर का सदस्य उसे पकड़ने का प्रयास करता तो वह गोली मारने की धमकी देता या फिर अपनी कनपटी पर पिस्तौल सटा लेता। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी युवक गोली मारने की धमकी देता या फिर अपनी कनपटी पर पिस्तौल सटा लेता।
मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे काबू किया
हालांकि मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया है। आरोपी युवक का नाम रोबिन उर्फ पिंटू निवासी धर्मगढ़ पानीपत बताया गया है। घटना से डरे-सहमे लोग अपने-अपने घरों में करीब आधा घंटा के लिए कैद हो गए। जानकारी मुताबिक युवक सुबह करीब आठ बजे कालोनी में एक सैलून पर पहुंचा और वहां एक फायर किया। लोग उसे पकड़ने के लिए लपके तो वहां से भाग गया। फिर वह कटारिया इंडस्ट्री के मालिक की कोठी में घुस गया। घर के लोगों ने युवक से पूछा कि कौन है तो उसने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि किसी को गोली लगी नहीं। आरोपित युवक स्वयं को किसी बदमाश के गैंग का सदस्य बताकर डराता रहा। इतना ही नहीं उसने अपना घर भी इसी कालोनी में बताया।
मुझे पकड़ने कोशिश की तो गोली चला दूंगा
फायरिंग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। पुलिस और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सतेंद सिंह ने उसे समझाया, इसके बाद उसे काबू किया गया।आरोपी युवक पुलिस को भी बार-बार ये कहते हुए धमकी दी कि अगर मुझे पकड़ने की कोशिश की तो वह गोली चला देगा। गोली पुलिस को लगेगी या मेरी कनपटी के पार होगी।
लोगों में दशहत और जेहन में सवाल
आखिरकार युवक का सही नाम व पता क्या है और वह अपने घर से सीधा यहां आया या किसी के घर ठहरा हुआ था। पिस्तौत लाइसेंसी या अवैध, लाइसेंसी है तो किसने नाम पर है और यदि अवैध पिस्तौल है तो उसके पास कहां से आई। कहीं युवक मानसिक बीमारी का शिकार तो नहीं या वाकई युवक बदमाशों के किसी गैंग का सदस्य है। हालांकि पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुट गई है।
जाट हूं मैं बहकावे में नहीं आऊंगा
शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार बताया कि उन्होंने रोबिन उर्फ पिंटू को सरेंडर करने की सलाह दी। पर उसने कहा कि मैं पुलिस पर भरोसा नहीं करता है। थाना प्रभारी ने अपना परिचय देते हुए कहा कि भरोसा रखो कुछ नहीं होगा। तो इस पर आरोपी युवक ने कहा कि बोला कि मैं जाट हूं, किसी के बहकावे में नहीं आऊंगा।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल