The Institute of Chartered Accountants of India : पिच डेक प्रतियोगिता का आयोजन
Panipat News/The Institute of Chartered Accountants of India
Aaj Samaj (आज समाज),The Institute of Chartered Accountants of India,पानीपत :
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा शाखा के प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में पिच डेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 12 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें मृदुल ने प्रथम, समीक्षा ने द्वितीया, करण और तनीषा तृतीया ने स्थान प्राप्त किया।
पिच डेक प्रतियोगिता में 5 टीमों ने भाग लिया, जिसमें समीक्षा व हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाखा के प्रधान मितेश महलोत्रा ने सर्व प्रथम सभी विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पानीपत शाखा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है।
प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया
उन्होंने विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को भविष्य मे उन्नति के पथ पर अग्रसर करती हैं। प्रतियोगिता में सीए प्रभजोत कौर, सीए लवलीन कौर, निशा असीजा, सीएस ललिता बंसल, नीती कठपालिया, सीए स्वाति मित्तल और सीए संजय जैन (जज) निर्णयक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया गया। मंच का संचलन सीए आयुश्री खन्ना ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव शाखा के सीपी कमेटी के अध्यक्ष सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में ब्रांच इंचार्ज ममता प्रजापति ने अहम भूमिका निभाई और संगीता भी मौजूद रही।