7 वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने की वारदात का पर्दाफाश

0
376
Panipat News/The incident of murder after raping a 7-year-old innocent girl Busted
Panipat News/The incident of murder after raping a 7-year-old innocent girl Busted
  • पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
  • एसपी शशांक कुमार सावन ने आरोपी की सूचना देने पर रखा था 50 हजार का इनाम
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए सीआईए वन की टीम ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या की वारदात को पर्दाफाश करते हुए आरोपी को पश्चित बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान योगश उर्फ शिवकुमार निवासी यमुनानगर हाल किराएदार थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के रूप में हुई है। एएसपी विजय सिंह ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बच्ची की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

शक ना हो इसके लिए आरोपी बच्ची के परिजनों के साथ ढूंढने में मदद करने लगा

पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने तांत्रिक विद्या में निपुण होने के लिए मानव बलि के नाम पर 24 अक्तूबर दिवाली की रात बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की। आरोपी अपने किराए के कमरे के पिछे खाली पड़े प्लाट में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को वहीं छोड़कर कमरे पर आ गया था। किसी को उस पर शक ना हो इसके लिए आरोपी बच्ची के परिजनों के साथ ढूंढने में मदद करने लगा। आरोपी 25 अक्तूबर की सुबह करनाल में अपनी बहन के घर गया। इसी दौरान आरोपी को कही से जानकारी मिल गई कि पुलिस की टीमें आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

आरोपी को पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन से काबू किया

आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए उसी समय करनाल से दिल्ली चला गया। रात भर दिल्ली में घूमने के बाद 26 अक्तूबर को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बंगाल वाली ट्रेन में बगैर टिकट चढ़ गया। पुलिस टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर छानबीन करते हुए आरोपी को पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन से काबू किया। आरोपी को सीआईए वन की टीम पश्चिम बंगाल के जिला हावड़ा न्यायालय में पेश कर राहदारी रिमांड पर पानीपत लेकर आ रही है।

इस प्रकार आया आरोपी पुलिस पकड़ में 

एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में पुलिस की कुल 6 टीमें विभिन्न पहलूओं पर जांच में जुटी हुई थी। सभी टीमें दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार मामलें की जांच पड़ताल में जूटी रही। टीम ने पीड़ित परिवार के आस पड़ोस के सभी लोगों से पूछताछ की। जिस दौरान उसी बिल्डिंग में किराए पर रहने वाले योगेश उर्फ शिवकुमार के कमरे पर वारदात के बाद से ही ताला लगा मिला। शक के आधार पर पुलिस टीम ने योगेश उर्फ शिवकुमार के बारे में जानकारी जुटाई गई।

टीम बाय एयर कलकता पहुंची

आरोपी के फोन की लोकेशन लगातार बदलती रही। इनमें यूपी के अलीगढ, मौजपुर, फिरोजाबद रेलवे स्टेशन के आसपास की लोकेशन शामिल थी। इस दौरान आरोपी बीच-बीच में मोबाइल को स्विच ऑफ भी कर रहा था। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल द्वारा पूरी जानकारी एसपी शशांक कुमार सावन के संज्ञान में लाई गई। एसपी ने इनपुट के आधार पर सीआईए वन की तीन अलग-अलग टीमों को यूपी व बंगाल के लिए रवाना किया। इनमें से एक टीम बाय एयर कलकता पहुंची। पुलिस टीम ने हावड़ा जीआरपी के सहयोग से आरोपी को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

आरोपी का पहले भी रहा है अपराधिक रिकार्ड 

आरोपी जिला यमुनानगर के थाना शहर में वर्ष 2014 में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में सजायाफ्ता अपराधी है। आरोपी को उक्त मामले में न्यायालय से वर्ष 2015 में 5 वर्ष की सजा हुई थी। आरोपी वर्ष 2019 में सजा पूरी होने पर जेल से बाहर आया था।
यह था मामला 
थाना पुराना औद्योगिक में 25 अक्तूबर की सुबह एक युवक ने शिकायत देकर बताया कि वह मूल रूप से यूपी के लखीमपुर जिला का रहने वाला है। हाल में वह थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत काबड़ी रोड पर एक कॉलोनी में रहता है। वह मेहनत मजूदरी का काम करता है। उसकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी की उम्र 7 वर्ष है। वह 24 अक्तूबर दीवाली की रात करीब 9 बजे घर से दुकान पर गई थी जो वापिस नही आई। उसने परिवार सहित बच्ची की विभिन्न जगहों पर तलाश की परंतु बच्ची का कही कोई पता नही लगा।
पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराए जोड़कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी थी
थाना पुराना औद्योगिक में पिता की शिकायत पर अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपहृत बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम क्षेत्र में बच्ची की तलाश कर रही थी। इसके कुछ देर बाद ही सुबह करीब 9 बजे बच्ची का शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़े होने बारे सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दर्ज मामले में हत्या और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराए जोड़कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी थी।