Panipat News : राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन

0
182
The Governor was greeted by the administration and temple committee on reaching the temple premises
  • राज्यपाल के स्वागत में विद्यालय के बच्चों ने शुक्ल ऋग्वेद के स्वागत गीत की दी प्रस्तुति
  • राज्यपाल के आगमन को लेकर बांके बिहारी मंदिर को कमेटी द्वारा सजाया गया

(Panipat News) पानीपत। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंसल स्थित बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर में गुरूवार को पूजा अर्चना कर बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। महामहिम के मंदिर परिसर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह व जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक ने बुके देकर स्वागत किया व श्री कृष्ण वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने अभिनंदन कर शुक्ल ऋग्वेद का उच्चारण कर तिलक लगाया। राज्यपाल ने बांके बिहारी को पुजारी के माध्यम से पूजा अर्चना कर आस्था स्वरूप प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद लिया। पुजारी ने महामहिम को पटका पहनाकर व मोतियों की माला अर्पित कर पूजा अर्चना की विधि को संपूर्ण किया।

राज्यपाल ने इस दौरान मंदिर परिसर में स्थित शिवालय व अन्य मूर्तियों के समक्ष जाकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के कमेटी के सदस्यों से मंत्रणा की व मंदिर के संदर्भ में वार्ता की। कमेटी की तरफ से महामहिम को बांके बिहारी की एक छायाचित्र भी भेंट किया गया। महामहिम ने इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भी आशीर्वाद दिय। विदित रहे कि महामहिम राज्यपाल ने 21 अक्टूबर 2021 को बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर का लोकार्पण किया था। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता हरपाल ढांडा मौजूद रहे।

Panipat News : डॉ. एम. के. के. आर्य मॉडल स्कूल में वीर बाल दिवस पर क्रियाकलाप का आयोजन