- पलक मिस फ्रेशर व युवराज ने मिस्टर फ्रेशर के खिताब पर जमाया कब्जा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में आगाज़ फ्रेशर पार्टी 2022 एवं स्टार नाईट का आयोजन किया गया। आयोजित आगाज़ कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त पानीपत सुशील कुमार सारवान ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी पानीपत सुशील कुमार सारवान, जीयू के चांसलर एसपी बंसल, जीजीआई चेयरपर्सन गीता बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल व निशांत बंसल, नेहा बंसल, मानवी बंसल, वीसी डॉ विकास सिंह, प्रो वीसी डॉ गुलशन चौहान, स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी डीन डॉ प्रेरणा डावर व जीटीएच सीओओ पंकज बजाज ने दीप प्रज्वलित करके की।
छात्रों को आगे चलकर देश का जिम्मेदार नागरिक बनना है
मुख्यातिथि उपायुक्त पानीपत सुशील कुमार सारवान ने कहा देश का भविष्य छात्रों व युवाओं के कंधे पर है। छात्रों को आगे चलकर देश का जिम्मेदार नागरिक बनना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार को लेकर अनेक नीतियां चलाई है। निष्ठा और ईमानदारी से मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करे। उन्होंने सभी फ्रेशर को मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने संगीत, नृत्य, एक्टिंग, मॉडलिंग, फैशन शो, हरियाणवी स्किट, भांगड़ा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पलक मिस फ्रेशर व युवराज ने मिस्टर फ्रेशर के खिताब पर जमाया कब्जा
जीयू में आयोजित फ्रेशर पार्टी में पलक मिस फ्रेशर, युवराज मिस्टर फ्रेशर, आँचल मिस पर्सनैल्टी, गौरव मिस्टर पर्सनैल्टी, हिमा ने डिवा ऑफ थे इवनिंग, साहिल स्टार ऑफ दा इवनिंग, यथोईबी ने मिस वेल ड्रेस, ईष्ट ने मिस्टर वेल ड्रेस, रचिता मोस्ट टेलेंटेड डिवा, रोहित मिस्टर टेलेंटेड स्टार, मयंक मॉडल ऑफ दा ईयर, स्नेहा क्वीन ऑफ सब्सटेंस व ऐश ने ब्यूटी ऑफ ब्रेन का खिताब जीता। डीसी पानीपत सुशील कुमार सारवान व प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया।
छात्रों ने जमकर मस्ती की
वहीँ आयोजित फ्रेशर पार्टी में पहुंचे सिंगर पदमजीत सहरावत ने तू नई बोल्दी रकाने तेरा यार बोल दा, सोन दी झड़ी नी लगी सोन दी झड़ी, हाय हुक्कू हाय हुक्कू हाय व दिल वालों की बस्ती है पर छात्रों ने जमकर मस्ती की। पदमजीत सहरावत ने फूफा, लाडो, स्कूटर, चल दोस्त, खेलो इंडिया व प्रो कबड्डी लीग के एंथम बनाए है। कार्यक्रम के उपरांत जीयू के चांसलर एसपी बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल व वीसी डॉ विकास सिंह ने डीसी पानीपत को स्मृति चिह्न भेंट किया।
ये भी पढ़ें: युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन