Panipat News ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार की हर-घर नैनो हर्बल गार्डन की खुशबू पहुंची पंजाब

0
80
Panipat News The fragrance of Greenman Professor Daljit Kumar's Nano Herbal Garden reached every house in Punjab
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने घर-घर तक प्राचीन आयुर्वेद को पहुंचाने के लिए आजकल ”हर घर हर्बल – 100 घर हर्बल नैनो गार्डन-2024″ अभियान चला रखा है। हर घर हर्बल अभियान में वे अपने निजी कोष से 11 से 21 आयुर्वेदिक पौधे उपहार में देते है। 20 वां हर घर नैनो-हर्बल गार्डन के लिए छः प्रकार की तुलसी, इलाइची, दो प्रकार की इन्सुलिन, कड़ी पत्ता, अश्वगंधा, लेमनग्रास आदि के 12 हर्बल पौधे पंजाब के लुधियाना निवासी बुजुर्ग कांता गुप्ता को भेंट करके घर मे नैनो-हर्बल गार्डन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि मेरा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को पर्यावरण संरक्षण अभियान से जोड़कर पर्यावरण जैसे सबसे जरूरी मुद्दे के प्रति जागरूक करना है। सोबित सिंगला ने कहा कि मेरी बुआ ने घर पर ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार की हर्बल गार्डन मुहिम अखबार में देखी तो बुआजी की इच्छा अपने घर में हर्बल गार्डन स्थापित करने की हुई।