ऋषि निर्वाण दिवस का पहला दिन महर्षि दयानंद संस्थान वेद मंदिर में बड़े धूमधाम से शुरु

0
384
Panipat News/The first day of Rishi Nirman Diwas started with great fanfare at Maharishi Dayanand Sansthan Veda Mandir.
Panipat News/The first day of Rishi Nirman Diwas started with great fanfare at Maharishi Dayanand Sansthan Veda Mandir.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ऋषि निर्वाण दिवस का पहला दिन महर्षि दयानंद संस्थान वेद मंदिर न्यू मुखीजा कॉलोनी पानीपत में बड़े धूमधाम से शुरु हुआ। पूरे मन्दिर को फूलों से सजाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. सोना मल्होत्रा एवं डा. पुनीत मल्होत्रा प्रसिद्ध स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ ध्वजारोहण द्वारा किया गया। जिसमें प्रख्यात भजनोपदेक पंडित उपेन्द्र जी चण्डीगढ़ वाले अपनी मृदुल वाणी से मनमोहक भजनो से सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम उपरान्त ऋषिलंगर की व्यवस्था भी की गई है। सरिता आहूजा, सोनिया आर्या, ज्योति ठकराल, बलजीता यादव, सुमित्रा आर्या उपस्थित रहे। अध्यक्ष कर्नल सतीश ओबरॉय ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

कार्यक्रम उपरान्त ऋषिलंगर की व्यवस्था भी की गई

मंच संचालन धीरज कपूर ने बड़े सुन्दर ढंग से किया। ये महकती कलिया ये फूल और ये प्रभु का पता दे रहे हैं सभी, ये बहती सरिताएँ, ये पर्वत सारे।
बन के फूलों में खुशबु वो रहता है
ये सारा गुलशन उसी से महका है
अच्छे बच्चे ही जगत में सारे चमके।
जैसे चन्दा चमके, जैसे तारे चमके।।
पके फल के तीन गुण होते है
एक तो नर्म, दूसरा रंग बदल जाता है तीसरा मीठा हो जाता है पंडित उपेन्द्र ने रामकथा की चौपाई से सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम उपरान्त ऋषिलंगर की व्यवस्था भी की गई है। सरिता आहूजा, सोनिया आर्या, ज्योति ठकराल, बलजीता यादव, सुमित्रा आर्या उपस्थित रहे। अध्यक्ष कर्नल सतीश ओबरॉय ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। मंच संचालन धीरज कपूर ने बड़े सुन्दर ढंग से किया।